फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रतन कान्वेंट स्कूल के लिए अत्यंत हर्ष का दिवस है l “शिक्षा शिखर सम्मलेन “द्वारा आयोजित शिक्षण समिति दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत सुनील गुप्ता द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ लगभग 200 विद्यालयों में से रतन कान्वेंट विद्यालय को शिक्षण की उच्च स्तरीय उपलब्धि की जाँच करते हुए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्रदान किया गया l
ई. एल. टी. एस. रेनॉड इंटरनेशनल मैगजीन में विद्यालय की इस उच्च उपलब्धि का उल्लेख किया है l विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया तथा इस उपलब्धि के लिए अपनी संस्था को धन्यवाद करते हुए आगे भी भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार के कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। इस पर विद्यालय के चेयरमैन यशवीर सिंह डागर ने कहा कि स्कूल लगातार बच्चों के भविष्य के लिए प्रयासरत है और इस उपलब्धि पर शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी l