लिंगयाज विद्यापीठ में चल रही है वेब सीरीज की शूटिंग

Posted by: | Posted on: December 14, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शहर और उसके आसपास के कई क्षेत्र इन दिनों फिल्मी मेकर्स के पसंदीदा जगह बन चुके हैं। कई प्राकृतिक इलाकों के बाद अब फरीदाबाद की कई लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है। एक समय डेली कॉलेज निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन अब फरीदाबाद के लिंगयाज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में भी शूटिंग की जा रही है। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे का कहना है कि शूटिंग बहुत ही अच्छे से चल रही है। हमारी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। कैंपस में तो काफी चहल पहल तो होती ही है पर शूटिंग से कैंपस में और ज्यादा रोनक देखने को मिल रही है। बच्चें काफी इंटरेस्ट दिखा रहा है। भविष्य में बच्चों के लिए भी हम इस तरह के प्रोजेक्टस पर सोचेंगे।

कॉलेज में भारी चहल कर्मी रही। यहां गाडिय़ों की आवाजाही के साथ फिल्म का पूरा सैटअप तैयार था। डाइरेक्टर दिव्यांशु मल्होत्रा की रोल.. कैमरा… एक्शन की आवाज पर ही कलाकार अपने किरदारों में जान डालने में लगे है। इन दिनों रक्स मीडिया (ऑल राइट चैनल) प्रोडक्शन की “कपल गोल” वेब सीरीज सीजन-3 की शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरिज कॉलेज बेस एक लव स्टोरी पर आधारित है। इससे पहले भी इसी वेब सीरिज के दो भाग बनाया जा चुके है। जिनके फैन फोल्लोवर 2 मिलियन से भी अधिक है। कॉलेज लव स्टोरी होने के कारण प्रोडक्शन को ऐसे कॉलेज की तलाश थी जिसमें उनकी कहानी से संबंधित सभी दृश्यों का एक ही स्थान पर शूटिंग की जा सके। इसके लिए उन्होंने लिंग्याज कॉलेज को चुना। लाइन प्रोड्यूसर इरशाद अली का कहना है हमारी कहानी को ध्यान में रखकर ही हमने कॉलेज कैंपस में शूटिंग करना का सोचा था। कैंपस बेहद अच्छा है। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन और स्टाफ से हमें पूरा स्पॉट मिल रहा है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *