औरंगाबाद गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मदनपुर थाना की पुलिस ने एक सीमेंट ढोने वाला टैंकर से भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की है। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि
बुधवार को मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक सिमेंट ढोने वाला टैंकर में गांजा छिपाकर उड़ीसा से मदनपुर जी0टी0 रोड होते हुए आरा ले जाया जा रहा है, जो कुछ देर में मदनपुर पार करने वाला है। उक्त सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
इस विशेष छापेमारी टीम के द्वारा सिमेंट ढोने वाले टैंकर नम्बर WB73D-3031 को रोका गया। सघन चेकिंग देखकर उक्त गाडी का चालक एवं सहचालक अपना मोबाईल गाडी में ही छोडकर भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। तत्पश्चात उक्त गाडी की जाँच करने पर टैंकर में बने विशेष तहखाना से 111 पैकेट गाँजा, जिसका कुल वजन 5 क्विंटल 79.64 किलोग्राम बरामद किया गया। इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे सिपाही प्रेम पासवान, मो0 इफ्तेसार आलम, रोहित पासवान, संतोष कुमार एवं राकेश कुमार गुप्ता शामिल रहे । एसपी ने बताया कि इस छापेमारी टीम को उक्त कार्य हेतु पुरस्कृत
किया जाएगा