युवाओं ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रधांजलि :-जसवन्त पंवार

Posted by: | Posted on: March 23, 2022

फरीदाबाद:- 91 वर्ष पहले एक इतिहास लिखा गया था जब देश की आज़ादी के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को फाँसी के फंदे पर लटका कर शहीद किया गया था। अंग्रेज़ी हकूमत की ग़ुलामी को ख़त्म करने के लिए अपने प्राणो की क़ुरबानी देश के नोजवानों मात्र 23 साल के उम्र में दे दी थी उनकी याद में युवाओं द्वारा शहीदों को सच्ची श्रधंजलि अर्पित करने के लिए आज जज्बा फाउंडेशन के तत्वधान में रक्तदं शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमान्शु भट्ट ने जानकारी देते हुये बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव (75 वर्ष) में मेरा लहू देश के नाम व युवा नशा नहीं, रक्तदान करेगा को ध्यान में रखते हुए जज्बा फाउंडेशन द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवा में देश प्रेम की भावना जागृत करने से व नशे जैसी घातक बीमारियों से बचाव को लेकर है। संगठन द्वारा पिछले वर्ष भी शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था और आगे भी जब भी समाज को रक्त की कमी या अन्य किसी बीमारी या विपदा के समय रक्त की जरुरत पड़ेगी तो हम युवाओं के सहयोग से रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त की कमी को पूरा करने का काम करेंगे।

कार्यक्रम के सफल बनाने में मुख्य रूप से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से युवा समन्यवक अधिकारी सुनीता, दीपक आज़ाद, जसवन्त पंवार, सुनील सैनी, किशन, राहुल, गौरव, अदित्य, नर्वदा अदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *