पलवल (विनोद वैष्णव ) | एम.वी.एन. विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. कृषि के छात्रों ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र मंडकुला पलवल का भृमण किया। कृषि विद्यालय के दो प्राध्यापकों के साथ कृषि संकाय के 60 छात्र- छात्राओं ने शैक्षिक और प्रशिक्षण उद्देश्य के लिए के.वी.के. मंडकुला का भृमण किया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ. डी. वी. पाठक ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें वर्मी कम्पोस्ट बनाने के तरीकों से अवगत किया। डॉ। पाठक ने कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में जैविक खेती, किचन गार्डनिंग और मशरूम की खेती का क्या महत्व है तथा उनके तरीकों के बारे में भी बताया। डॉ. कांता सबरवाल (जिला विस्तार विशेषज्ञ) ने अचार तैयार करना, जूट बैग तैयार करना एवं विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए और किसानों के लिए आर्थिक रूप से उन्नति हेतु विस्तार से चर्चा की । छात्रों ने केवीके में मछली पालन केंद्र, फल बागान और अन्य स्थानों का भी दौरा किया।
इस भृमण में छात्रों के साथ डॉ. सतीश चंद (सहायक प्रोफेसर प्लांट पैथोलॉजी) और डॉ राहुल धनखड़ (सहायक प्रोफेसर एग्रोनॉमी) उपस्थित थे। विभाग की ओर से सुश्री आकांक्षा, डॉ. स्मिता, बिहारी सिंह, मुकेश और अशोक ने इस शैक्षिक भ्रमण के आयोजन में सहयोग किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जे.वी. देसाई, प्रो वाइस चांसलर डॉ. एन.पी. सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन और विभाग के डीन डॉ. मयंक चतुर्वेदी ने छात्र- छात्राओं को शैक्षिक भृमण के लिए प्रेरित किया और बताया कि पारंपरिक व्याख्यानों के अलावा, क्षेत्र का दौरा/प्रशिक्षण कृषि शिक्षा का एक हिस्सा है और निकट भविष्य में अन्य शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।