सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहना की 12वीं कक्षा की छात्रा अनीता कादियान ने केमिस्ट्री विषय में 100 में से 100 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया

Posted by: | Posted on: July 24, 2022


मोहना स्थित सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा अनीता कादियान ने केमिस्ट्री व शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100 और दीप्ति ने भी शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया 12वीं का रिजल्ट गुणात्मक व परिणात्मक रूप से ग्रामीण क्षेत्र में श्रेष्टतम रहा | 12वीं कक्षा में कामर्स में “पारस जैन” ने 4 सब्जेक्ट्स में 99-99 अंक लेकर 97.2% अंको के साथ प्रथम व हिमांशु धनकर ने 90% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया और साइंस में अनीता कादियान ने 96% अंको के साथ प्रथम, व अंशिका अत्री ने 95% अंको के साथ दूसरा, और आरती अत्री ने 94% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया 53 विद्यार्थियों में से कुल 17 विद्यार्थी ने मेरिट में स्थान बना नया कीर्तिमान स्थापित किया तथा बाकि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए इसी के साथ स्कूल का रिजल्ट 100% रहा विषयवार कुल मेरिट 80रही विद्यालय के चेयरमैन श्री सूरजमल तंवर जी ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया और इसी तरह भविष्य में भी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया और रिजल्ट की उत्कर्ष सफलता के लिए विद्यार्थी , अध्यापकगण, व अभिभावकों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की | विद्यालय के डायरेक्टर श्री भगत सिंह तंवर जी ने अभिभावक ,अध्यापकगण और विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और भविष्य में श्रेष्ठतम सफलता प्राप्त कराने हेतु हरसंभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया | प्रिंसिपल श्री गोपाल यादव जी ने इस गुणात्मक व परिणात्मक परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थी, अध्यापकगण व अभिभावकों की प्रशंसा की व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *