गुरुग्राम (विनोद वैष्णव) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में सूरज स्कूल सेक्टर 56 के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों ने ये सच कर दिखाया कि “उपलब्धि का मूल्य प्राप्त करने में निहित है।” अपने दृढ़ संकल्प, इच्छा शक्ति, उत्साह और केंद्रीय दृष्टिकोण से प्रेरित सूरज स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर 100 % परिणाम दर्ज कर के ताज पहनाया है।
दसवीं कक्षा के :
शीतल -95.6%
दीपतांशु – 92.8%
शुभम वर्मा -92.6%
अंशुल शर्मा – 92.6% ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। दसवीं कक्षा के शुभम वर्मा ने 100/100 अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।
बारहवीं कक्षा के :
पूजा कुमारी(नोन मेडिकल) -96.2%
प्रियांशी सिंह (मेडिकल)- 95.2%
रेवा शर्मा (वाणिज्य) -96%
रिया राज(कला संकाय ) – 92.2%
अपना बेहतरीन परिणाम देकर स्कूल व अपने परिजनों को गोरवान्वित किया है। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी रोहित, भारती यादव और प्रियांशी सिंह ने संगीत में 100/100 अंक हासिल किए वहीं लोकेश अंबावत ने भी व्यवसाय अध्ययन में 100/100 अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं कक्षा की सुश्री पूजा कुमारी स्कूल की टापर रही हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कनिका घई और स्कूल प्रबंधन ने युवा दिग्गजों, शिक्षकों, अभिभावकों को उनके अथक, निरंतर प्रयासों व समर्थन के लिए हार्दिक बधाई दी है।