एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने मनाया पौधारोपण पखवाडा

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : आजादी के अमृत महोत्सव पर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वन महोत्सव एवं पौधारोपण पखवाडा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में एन.एस.एस के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें त्रिवेणी ( पीपल, वट वृक्ष, नीम ) पिलखन और जामुन आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये।

पौधारोपण के इस कार्यक्रम में संगीत विभाग के अध्यक्ष डा. भूपेन्द्र मल्होत्रा ने पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित रखने में वृक्षों की महती भूमिका का उल्लेख करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए सब को प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सेवकों को लगाए हुए पौधों की सही से देखभाल करने के लिए भी कहा। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस के प्रभारी डा. दुर्गेश शर्मा , वाणिज्य विभाग एवं गिरिराज , संस्कृत विभाग के साथ आदित्य, रमन, आरती, प्रिया, दीपक, अभिषेक आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *