रावल इंटरनेशनल स्कूल में बहुत ही जोशीले अंदाज़ में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर बड़े उत्साह और उमंग के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया | कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर किया गया | यात्रा की अगुआई विद्यालय के प्राचार्य डॉ सी. वी. सिंह व अन्य शिक्षकों ने की | यात्रा में विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के देश प्रेम के नारे लगाये |

तिरंगा यात्रा का समापन विद्यालय के प्रांगण में हुआ जहाँ छात्र, छात्राओं ने अनेक रंगारंग देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये | इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ सी. वी. सिंह ने स्वतंत्रता का महत्व बच्चों को समझाया तथा स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवपूर्ण इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमर बलिदान से भी बच्चों को अवगत कराया |

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था | कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति के नारों को लिखने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी | जिसमें सबसे अधिक नारे लिखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया | संस्था के चेयरमैन श्री सी. बी. रावल व प्रो चेयरमैन श्री अनिल रावल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं बच्चोंऔर उनके परिवार जनों को दी तथा हर घर तिरंगा लगाने के लिए सभी बच्चों व शिक्षकों को प्रेरित किया गया तथा इस उपलक्ष में संस्था में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *