फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : एनआईटी 3 में रहने वाली विश्व पदक विजेता मोनल कुकरेजा की छोटी बहन नीरल कुकरेजा ने 2 नवंबर से 6 नवंबर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित दिल्ली ओपन अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार स्कूल तथा अपने देश का नाम रोशन किया है।
नीरल कुकरेजा अपनी बड़ी बहन को अपना आदर्श मानती है तथा उन्हीं की तरह कड़ी मेहनत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों मेडल अपने नाम करने वाले नीरल कुकरेजा ने हाल ही में 10 से 12 आयु वर्ग में पॉइंट फाइट इवेंट , लाइट कांटेक्ट इवेंट तथा म्यूजिकल फॉर्म इवेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए तीन स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। नीरल कुकरेजा सफलता की ओर निरंतर प्रयासरत है तथा भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटी है।
नीरल कुकरेजा किक बॉक्सिंग ब्लैक बेल्ट होल्डर भी हो गई है। नीरल की सभी उपलब्धियों को देखते हुए वाको इंडिया किक बॉक्सिंग अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने नीरल को ब्लैक बेल्ट प्रदान की। नीरल ने उनका आशीर्वाद लेकर धन्यवाद दिया। नीरल अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार स्कूल तथा कोच को देती है जो समय-समय पर उसका उत्साहवर्धन करते हैं।