हर वर्ग के लिए यूनियन तो छात्रों के लिए यूनियन क्यों नहीं-दुष्यंत चौटाला

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

हिसार( विनोद वैष्णव )। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व सांसद दुष्यंत चौटाला शनिवार सायं अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर विद्यार्थियों की मांगों का समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार यदि छात्र संघ के चुनाव करवाने के पक्ष में है तो मुख्यमंत्री नए सत्र के लिए घोषणा क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे छात्रों की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से बातचीत करेंगे और फिर भी सरकार ने विद्यार्थियों की मांग नहीं मानी तो वह 5 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार पर इसकी घोषणा के लिए दबाव बनाएंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पीएम मोदी ने दो दिन पूर्व ही मन की बात कहा कि राजनीति जीवन की शुरूआत विद्यार्थी जीवन से होती है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को पीएम मोदी की मन बात को मानते हुए प्रदेश में छात्र संघ के चुनावों की घोषणा करनी चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में बिना चुनाव के छात्र जीवन में राजनीति नहीं सीखी जा सकती। उन्होंने गुजवि प्रशासन द्वारा परिसर में पुलिस की तैनाती पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि छात्र अपना आंदोलन शांतिपूर्वक चला रहे हैं तो फिर पुलिस को यहां क्यों बुलवाया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक एकजुट होकर संघर्ष करते रहोयहां अनशनकारी विद्यार्थियों को समर्थन देने पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के लिए, गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए यूनियन और शैक्षणिक अधिकारियों की समस्याओं के लिए एक्जूकेटिव कमेटी है तो फिर विद्यार्थियों की बात रखने के लिए छात्र संघ क्यों नहीं है। दुष्यंत ने दो टूक कहा कि हरियाणा सरकार को विद्यार्थियों की मांग को मानते हुए सीएम को नए सत्र से लिखित में छात्र संघ करवाने की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि शिक्षामंत्री के बार-बार झूठे बयान देने से छात्रों का भरोसा उनसे उठ गया है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने अनशनकारी विद्यार्थियों की मांग को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. टंकेश्वर कुमार, एसडीएम के साथ बैठक में रखा और कहा कि सरकार केवल जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानते, अनशनकारी विद्यार्थी यहां से टस से मस नहीं होंगे। बैठक में कुलपति द्वारा आंदोलन से गुजवि की छवि धूमिल होने की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो के विद्यार्थी चौ. देवीलाल की विचारधारा का अनुसरण करते हैं और इनसो का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान अनुशासन भंग नहीं करेगा और न ही शिक्षण कार्य को बाधित करेगा। यदि कोई छात्र ऐसा करता है तो उसे संगठन से निकाल दिया जाएगा। छात्र केवल अपने अधिकारियों के लिए शांतिपूर्वक ढंग से संघर्ष कर रहे शुक्रवार से शुरू हुए आमरण अनशन पर बैठी छात्र नेता मंजू का स्वास्थ्य आज दोपहर बिगड़ गया और उसे सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। अनशन कर रही छात्रा मंजू ने कहा कि वह छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर अस्पताल में भी अपना अनशन जारी रखेगी। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश यादन ने छात्रों संघ चुनाव की मांग का इनसो की मांग का समर्थन किया। एबीवीपी के पूर्व संयोजक जितेंद्र यादव ने एबीवीपी को छोड़ कर इनसो की मांगों का समर्थन करते हुए इनसो ज्वाइन की।अनशन पर बैठक इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम जननायक स्व. चौ. देवीलाल के सिपाही हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुजारी हैं।छात्र संघ की चुनावों की घोषणा को लेकर उनका अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसका लिखित आश्वासन ने दे, हम अनुशासन में रह कर अपना आंदोलन चला रहे हैं परन्तु सरकार के लोग इनसो को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं ताकि आंदोलन को बदनाम किया जा सके। सरकार की इस साजिश के आगे हम न झुकेंगे और न ही रूकेंगे। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने गुजवि में कुलपति कार्यालय के समक्ष आरमण अनशन के दूसरे दिन उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को समर्थन देने के लिए पूरे प्रदेश के कालेजों से छात्र आ रहे हैं। इसी कड़ी में भिवानी इनसो जिला चेयरमैन मनदीप सुई, जिला प्रधान सेठी धनाना, फतेहाबाद इनसो के जिला अध्यक्ष जतिन खिलेरी, जींद से अनुराग खटकड़, डबवाली से अंकुश मोंगा, कुरूक्षेत्र से बबलू काजल, सोनीपत से इनसो जिला प्रधान राकेश चहल, बहादुरगढ़ से मुकेश सिहाग, के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने गुजवि पहुंच कर इनसो के आमरण अनशन को समर्थन दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कई बार छात्र संघ करवाने की घोषणा तो कर चुके हैं लेकिन उस घोषणा पर अब तक अमली जामा नहीं पहनाया है। इनसो नेता ने कहा कि अब वह न तो शिक्षा मंत्री चिकनी चुपड़ी बातों में आएंगे और न ही झूठे आश्वासनों पर यकीन करेंगे।आमरण अनशन के दूसरे दिन चिकित्सकों की एक टीम मौके पर आई अनशन पर बैठे दिग्विजय चौटाला सहित सभी छात्र नेता जसविंद्र खैरा, मंजू जाखड़, जयदेव नौलथा, योगेश गौत्तम व असीम ढिल्लो के स्वास्थ्य की जांच की। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी बातचीत के प्रयास किए गए लेकिन आंदोलनकारी छात्र नेता अपनी मांगों पर अड़़े रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र लितानी, विधायक अनूप धानक, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक वेद नारंग, इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, इनसो जिला चेयरमैन सिल्क पूनिया, इनसो जिला अध्यक्ष आशीष कुंडू, युवा जिला अध्यक्ष अमित बूरा, जस्सी पेटवाड़, अनिल घनघस, शगुन भारद्वाज, मोहित बामल, मनजीत लौरा, सतीश लौरा अजय सांगवान, साहिल मदेरणा, साहिल भैरा, रवि कड़वासरा, नवीन चैनत, सुनील यादव सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *