25 फरवरी को होडल से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे

पलवल( विनोद वैष्णव )। 25 फरवरी को होडल से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन क्रांति रथ यात्रा का मकसद भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उक्त बातें पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने शनिवार को विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। दलाल ने कहा कि भाजपा के ड्रीम प्रोजेक्ट कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस वे से अलीगढ़ मार्ग पर लिंक नहीं हुआ तो मार्च माह में होने वाले उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलवल आगमन का वे विरोध करेंगे। चर्चाओं में है कि मार्च माह में केजीपी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल में आकर करेंगे। विधायक दलाल ने कहा कि पांच मार्च से विधान सभा में शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी केजीपी को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाएगी। दलाल ने कहा कि पलवल जिले में (मोहना, अलीगढ़ व रसूलपुर) तीनों मार्गों को एक्सप्रेस वे से जोडऩे के संबंध में वे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक्सप्रेस वे को पलवल-अलीगढ़ मार्ग से जोडने का आस्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी अब तक अलीगढ़ मार्ग को जोडऩे का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता इसरायल खान, सुभान खां पुन्हाना, बलराम गुप्ता व इरफान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *