गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | सूरज स्कूल के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि उनके प्रयास और स्कूल की स्वच्छता को एम सी जी के द्वारा चलाए गए अभियान स्वच्छ भारत अभियान में सूरज स्कूल सेक्टर-56 को प्रथम स्वच्छता के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।27 नवंबर को रंगभूमि ओपन एयर थिएटर सेक्टर 29 गुरुग्राम के सभागार में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता यादव डिप्टी मेयर एम सी जी, सतीश पराशेर, सुमित कुमार, डॉ नरेश कुमार, अखिलेश यादव,सतीश यादव, सुभाष यादव रहे। अवार्ड से सम्मानित होते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या कनिका घई ने बताया कि 2021 में भी सूरज स्कूल सेक्टर 56 को ही गुरुग्राम के प्रथम स्वच्छ विद्यालय से पुरस्कृत किया गया था और इस वर्ष 2022 में भी उन्होंने इस पुरस्कार को विद्यालय के नाम किया है और उन्होंने बड़े ही खुशी व गर्व से कहा कि आगे भी वह अपने विद्यालय को इस सम्मान के योग्य बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगी।
