पूरा शहर अब CCTV कैमरे की निगरानी में है : विशेष राणा

Posted by: | Posted on: November 30, 2022

फ़रीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आयुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशअनुसार गुरुग्राम फरीदाबाद टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड & रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने टोल प्लाजा फरीदाबाद गुरुग्राम चौक पर विशेष अभियान सड़क सुरक्षा पर चलाया गया।

जिस में विशेष राणा ने बताया कि आप जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट लगाए इस समय पूरा शहर CCTV कैमरे की निगरानी में है इसलिए सड़क नियम ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है । सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर आपका परिवार इंतज़ार कर रहा है इसलिए अपनी जान की क़ीमत समझे ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई ।

इस अभियान में लोगों को बताया गया कि आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें, अपनी अपनी गाड़ियों के आगे फास्ट टैग लगाकर चलें अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं है तो आपको डबल जुर्माना भरना पड़ेगा टोल टैक्स पर ,मोबाइल पर बात करते हुए अपना व्हीकल ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं नशे से दूर रहें अपनी गाड़ी को गति सीमा में ही चलाएं सड़क के नियमों की पालना करें सड़क पर चलते समय झगड़े नहीं और एक दूसरे का सम्मान करें पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें। साइकल वालों का सम्मान करें और एक दूसरे को सड़क पर सहयोग करें हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं।

जागरूकता अभियान विषय : नकली असली ISI हेलमेट के बारे में, स्पीड में गाड़ी बिल्कुल ना चलाये ,बस ट्रक के अंदर प्रेशर होर्न बिलकुल ना बजाये ,गलत दिशा में वाहन बिल्कुल ना खड़ा करें ,मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें ,हेलमेट ,सीट बेल्ट, सड़क पर बिना बजह होर्न ने बजाये ,हाई सिक्योरिटी प्लेट, पटाखे वाली बाइक, नो पार्किंग में गाड़ी ना खड़ी करे ,जातिसूचक गाड़ियां,,ब्लैक फिल्म,ऑटो के अंदर आगे वाली सीट पर ड्राइवर के इलावा किसी भी सवारी को अब बिल्कुल ना बैठने दे ,रेड लाइट जम्प बिल्कुल ना करे ,ज़ेबरा क्रासिंग पर ही हमेशा रुके ,पैदल यात्री जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करे , 4 साल से ऊपर के बच्चे को 1 फरवरी 2023 से हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है ,ऑटो के अंदर म्यूजिक ना चलाये , नशा करके गाड़ी ना चलाये , ज्यादा से ज्यादा हरियाणा रोडवेज ,स्मार्ट सिटी बस सर्विस से यात्रा करे,हमेशा एम्बुलेंस को रास्ता दे ,अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे हॉस्पिटल ले जाये ,सड़क पर झगड़ा बिल्कुल ना करे ,कोविड-19 में मास्क अवश्य लगाएं। आपका जीवन अनमोल है यह बार-बार नहीं मिलता इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

इस स्पेशल विशेष अभियान में विशेष राणा कोरिडोर कंट्रोल मैनेजर, रजनीश तिवारी रिवेन्यू मैनेजर, टोल प्लाजा मैनेजर मनोज कुमार , प्लाजा मैनेजर अमित सिन्हा ,नवीन एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से जसवीर सिंह,धर्मवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी के साथ मिलकर किया |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *