फ़रीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने फ़रीदाबाद 1D स्थित शिव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा कि आज के समय में रक्तदान के प्रति लोगों में खासकर युवा वर्ग में जागरूकता बढ़ी है। एक आवाज पर या जरूरतमंद की जानकारी मिलते ही रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान लोगों की जान बचाने का सबसे पुण्य काम है।आज के समय में रक्त की कमी से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई । यह लोगो में जागरूकता का ही नतीजा है।
