अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय शिक्षक क्षमता कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान जनौली पलवल में किया गया

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय शिक्षक क्षमता कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान जनौली पलवल में किया गया । इसमें पलवल और नूह जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत नोडल शिक्षकों ने भाग लिया ।इस कार्यशाला में विशेष तौर पर विज्ञान, गणित, कंप्यूटर के टीचर्स ने भाग लिया और इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों के विकास हेतु चलाए जा रहे स्टेम आधारित सर्वांगीण डिजिटल इक्विलाइजर कार्यक्रम और टीचर लीड मॉडल कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया, मनोज कुमार ने नोडल शिक्षकों को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन संस्था के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया! यह संस्था 2019 से हरियाणा के 9 जिलों के 100 सरकारी स्कूलों में कार्य कर रही हैं । इन स्कूलों में स्टेम फॉर गर्ल्स इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा हैं यह स्टेम फॉर गर्ल्स हमे साइंस , टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग, मैथमेटिक्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देती हैं। इससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में बहुत सहायता मिलती है । इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य आठवीं और नौवीं की छात्र और छात्राओं को स्टेम विषय से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है जिसमे विद्यार्थियों को स्टेम करियर , साइंस प्रोजेक्ट के द्वारा साइंस में रुचि बढ़ाना यह सभी जानकारी दी जाती है । इस वर्कशॉप में नोडल शिक्षकों को स्टेम से जुड़ी एक्टिविटी कराई गई जिसमे विज्ञान और गणित किट्स भी शामिल थी। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के स्टेम प्रशिक्षक राहुल बाजपाई ने बताया की विद्यार्थियों के लिए स्टेम बहुत जरुरी है और विद्यार्थियों का भविष्य स्टेम में ही है क्योंकि आने वाले समय में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर स्टेम फील्ड में है । अमेरिकन इंडिया की तरफ से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान जनौली के संयोजक मनोज कुमार ने विज्ञान और गणित के मॉडल की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया और सहायता के रूप में साथ में महेश कुमार डाइट कोऑर्डिनेटर , सुविधाकर्ता प्रीति भी मौजूद रहे। मनोज कुमार ने वर्कशॉप में आए नोडल शिक्षकों के द्वारा स्टेम एक्टिविटी को स्कूलों में पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया और कहा विद्यार्थियों के लिए हम और आप मिलकर कार्य करेंगे। सभी नोडल शिक्षकों ने इस प्रोग्राम में सहायता करने का आश्वासन दिया और कहा कि हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपके साथ हैं । इस दो दिवसीय वर्कशॉप में डाइट जनौली प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, डी आर यू विंग के इंचार्ज श्री भगवत प्रसाद शर्मा, ,जितेन्द्र सिंह शिक्षा प्रौद्योगिकी इंचार्ज , सुंदर सिंह, स्वराज, नारायण , हरिचंद , नरेश , दीप चंद, राहुल , मनोज, महेश, प्रीति और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा चयनित पलवल और नूह के राजकीय विद्यालयों के सभी नोडल शिक्षक शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *