केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस में मनाया गया * *पुस्तकोपहर

उत्सव** केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस में हर वर्ष की भांति आज 15 अप्रैल 2023 बड़े ही शानदार ढंग से पुस्तकोपहार उत्सव मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नवल सिंह ने शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित किया और अपने सारगर्भित संबोधन में बच्चों को बताया की इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक अच्छी पुस्तक हमेशा सौ दोस्तों से बेहतर होती है, पुस्तकें एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक जानकारी का वास्तविक स्रोत होती हैं, इस प्रकार पीढ़ी अंतराल को भरने में हमारे-स्वयं को सक्षम बनाती हैं। ज्ञान वृद्धि के लिए सूचना पारित करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। कार्यक्रम श्री पंकज कुमार लाइब्रेरियन एवम श्रीमति सिम्मी सिंह टी जी टी सामाजिक अध्ययन की देख रेख में सम्पन्न हुआ l श्रीमती सिम्मी सिंह ने बच्चो बतलाया कि केविसं. एक संस्था के रूप में मानव के जीवन में पुस्तकों की आवश्यकता को समझता है, केविसं ‘पुस्तकोपहार’ के रूप में एक अभिनव पहल के साथ आया, जहां छात्रों को पिछले वर्ष उत्तीर्ण सत्र की अपनी किताबें दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्या कपूर ने कियाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *