होडल(विनोद वैंष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय ने गांव बंचारी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें विभिन्न जांच रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप जांच, बीएमआई जांच इत्यादि को किया गया। इसके साथ साथ फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टरों ने मरीजों का व्यायाम, मालिश इत्यादि का प्रयोग करके चोट, मासपेशियों में सूजन, दर्द आदि का इलाज किया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की स्वास्थ्य की सबसे बड़ा धन है इसलिए देश की तरक्की के लिए सबसे बड़ा कदम समाज का स्वस्थ होना है। उन्होंने कहा की मेडिकल क्षेत्र से संबंधित होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है की हम समाज के लोगों को स्वस्थ बनने के लिए कार्य करें क्योंकि अगर हमारा समाज स्वस्थ होगा तो हमारा देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा।
विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने बताया की हमारा विश्विद्यालय पिछले आठ वर्षो से निरंतर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन कर रहा है और इसके साथ साथ समय पर बीमारियों से लोगों को अवगत कराने के लिए रैली भी करता है। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा की एक शिक्षित नागरिक होने के नाते यह हमारा उत्तरदायित्व बनता है की हम समाज को विभिन्न बीमारियों से होने वाले खतरे के बारे में जागरूक करें। इस शिविर के दौरान डॉक्टर तरुण विरमानी, डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय, डॉक्टर आलोक, डॉक्टर गिरीश मित्तल, डॉक्टर जसझोत कौर, कौशल्या,त्रिलोक शर्मा, विनोद शर्मा, श्याम सिंह, दीपक, अशोक, गौरांग, पवन, दिलसर, नासिर, रितु इत्यादि ने साथ दिया।