पलवल(विनोद वैष्णव ) | क्षेत्र में स्थित एनजीएफ कॉलेज एक उभरता हुआ नाम है जहां पर शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की रचनात्मक कुशलता और गुणवत्ता पर जोर दिया जाता है। एनजीएफ डिग्री कॉलेज के न्यूज़लेटर वेदसागर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज की अध्यक्ष प्रोतिमा प्रभाकर ने कॉलेज की विशेषताएं तथा कॉलेज में होने वाली सभी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों को बीए बीकॉम तथा बीएससी कोर्स के साथ ना केवल पढ़ाया जाता है बल्कि उनको उसके साथ कुशल रोजगार पर ट्रेनिंग भी दी जाती है ।ताकि विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में डीन डॉ. नेहा शर्मा तथा संपादक डॉ विनीता व अन्य सभी फैकल्टी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी योगिता शर्मा ने बताया कि कॉलेज समय-समय पर अनेक प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।
