फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारतीय जीवन बीमा निगम फरीदाबाद के विकास अधिकारी सुनील कुमार खन्ना की एजेंटज़ मीटिंग होटल डिलाइट फरीदाबाद में हुई । मीटिंग के मुख्य अतिथि सी एस दासपा जी थे जो कि दिल्ली मंडल -2 के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक हैं। दासपा जी ने कई एजेंट्स को सम्मानित किया और बताया कि किस तरीके से हम हर व्यक्ति को बीमा सुरक्षा दे सकते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आलोक शुक्ला और सह शाखा प्रबंधक अतुल और आलम भी मौजूद थे। सम्मनित होने वाले मुख्य एजेंट जगदीप भाटिया, प्रदीप अग्गरवाल, विनोद राजपूत,मति संगीता जगन नारंग और गौरी शंकर रावल और भी कई एजेंट्स थे।गौरतलब है कि सुनील कुमार की टीम पिछली 12 वर्षों से फरीदाबाद की सबसे बड़ी टीम है और उत्तर भारत की तीसरी सबसे बड़ी टीम है।
