फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एंजेल पब्लिक स्कूल sector 21 A Faridabad छात्राओं ने ड्राइंग, भाषण और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें मानसी यादव कक्षा 8वीं वंशिका शर्मा कक्षा 8वीं, निकिता कक्षा 10वीं क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं, उन्हें कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल से पदक और प्रशंसा पत्र मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि राघव और डायरेक्टर धीरेंद्र राघव जी ने तीनों बालिकाओं को बधाई दी l इस मोके पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने स्कूल एवं छात्रों की प्रंशसा करते हुए कहा की स्कूल शिक्षा के साथ -साथ स्किल पर ध्यान देने का कार्य करता है | एवं आये दिन स्कूल रोज नए कृतिमान स्थापित करता है

