फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय ने ‘भारत सोका गकाई’ के साथ मिलकर प्लास्टिक एकत्रीकरण व् रिसाइक्लिंग अपनाने के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया । सोका गकाई का मतलब ऐसे समाज से है जिसमें मूल्यों का निर्माण हो |
इस अभियान का मुख्य लक्ष्य दिल्ली एन.सी.आर. से पच्चीस टन (25000kg) प्लास्टिक को एकत्र करना व् जिम्मेदारी से इसे दोबारा इस्तेमाल करना रहा | जिससे शहर में बढ़ने वाली प्लास्टिक गंदगी को कम किया जा सके । यह अभियान तीन अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक आयोजित किया गया | इस अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सावित भगत ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया व् सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । भारत सोका गकाई के प्लास्टिक संग्रह अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में चेयरपर्सन विशेष गुप्ता तथा इंटरनल हेड जया राव ने डी.ए.वी. महाविद्यालय की भागीदारी की सराहना की । इस अभियान की संयोजिका डॉ. सोनिया नरुला रहीं।