रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में “विकसित जीवन कौशलों “से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें रायन सहित के आर मंगलम, सेंट एंथोनी विद्यालयों ने भाग लिया ।रायन की परंपरा के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पिया शर्मा ने कार्यशाला के लिए आए विशेषज्ञों को पौधा भेंट करके सम्मानित किया। सीबीएसई से आए विशेषज्ञ श्री मदन लाल साहनी तथा श्रीमती गुंजन के नेतृत्व में यह कार्यशाला बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक रही ।प्रस्तुत कार्यशाला में विभिन्न जीवन कौशलों का विस्तृत ज्ञान देते हुए विशेषज्ञों ने बताया छात्रों की सर्वांगीण विकास पर बल देना एक शिक्षक का पुनीत कर्तव्य है। विभिन्न कौशलों को रोचक गतिविधियों के द्वारा विशेषज्ञों ने बहुत अच्छे ढंग से समझाया। शिक्षण कार्य के अंतर्गत ऐसी कार्यशालाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
