‘साहित्य- संगीत कला सेतु’ द्वारा गीत और संगीत का एक भव्य कार्यक्रम ‘काव्य- तरंग’ ‘शाहीन सभागार’ होटल राजहंस, सूरजकुंड में आयोजित किया गया :-डॉ. भारद्वाज’अश्क’

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ‘साहित्य- संगीत कला सेतु’ द्वारा गीत और संगीत का एक भव्य कार्यक्रम ‘काव्य- तरंग’ ‘शाहीन सभागार’ होटल राजहंस, सूरजकुंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट, लेखक एवं समाजसेवी श्री राकेश गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध रंगकर्मी ज्योति संग और विशिष्ट अतिथि विख्यात गजलकार अजय अज्ञात रहे। आमंत्रित कवि बलराम सरस,(एटा,) सुनहरी लाल ‘तुरंत’ (हाथरस) सरिता जैन (दिल्ली) और कोमल शर्मा ‘वत्स’ (फरीदाबाद )थे। सभी अतिथियों और कवियों का सम्मान संस्था के अध्यक्ष हुकम सिंह दहिया ‘जिज्ञासु’, उपाध्यक्ष श्री चंद भंवर,
महासचिव डॉ. एस. एन. भारद्वाज ‘अश्क’ , कोषाध्यक्ष कर्म चंद, संयुक्त सचिव देश बंधु और कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य अजय कुमार ने किया। सभी कवियों ने सुंदर काव्य पाठ किया। इसके अतिरिक्त सुभाष पांचाल, राजकुमार जी और जिज्ञासु जी ने गीत सुना कर सभी का मनोरंजन किया।संस्था की ओर से डॉ. भारद्वाज’अश्क’, हुकम सिंह दहिया ‘जिज्ञासु’ और श्री चंद भंवर ने भी शानदार काव्य पाठ करके श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता और अध्यक्ष ज्योति संग ने भी सुंदर काव्य सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में संस्था के सभी सदस्यों, अतिथियों, कवियों और गायकों को संस्था की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की व्यवस्था विष्णु कुमार शर्मा, शैलेंद्र मिश्र और राजकुमार वत्स ने की। निश्चित ही यह एक सुंदर कार्यक्रम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *