फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र ( एफ एल सी सी) द्वारा 2 और 3 दिसंबर को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम “जश्ने फरीदाबाद” के भव्य कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को गरिमामय निमंत्रण दिया

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा, प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना, वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। ऐसी महान शख्शियत, ड्रीम गर्ल, हेमा-मालिनी से आज उनके निवास स्थान पर हमारी यादगार मुलाकात के दौरान उनसे विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया हमारी यह मुलाकात उनकी सदैव प्रेरणादायक आभा को महसूस करने के लिए पर्याप्त थी, वह बहुत सच्ची, गर्मजोशी भरी और बहुत संवेदनशील, सच्ची इंसान हैं। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र ( एफ एल सी सी) द्वारा 2 और 3 दिसंबर को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम “जश्ने फरीदाबाद” के भव्य कार्यक्रम में उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए आधिकारिक तौर पर निमंत्रण देना था। एफ एल सी की तरफ से श्री अश्विनी सेठी, श्री एम एल नन्दवानी और श्री वसु मित्र सत्यार्थी ने गत वर्षो में अपने आयोजित भव्य कार्यक्रमों से हेमा-मालिनी जी को अवगत करवाया और अगामी कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। उन्होंने एफ एल सीसी द्वारा सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजनों और प्रयासों की बहुत सराहना की। हेमा-मालिनी जी ने आश्वासन दिया कि अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से समय निकाल कर “जश्ने फरीदाबाद” में आने का प्रयास करेंगी और इसके सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं जिसके लिए एफ एल सीसी की तरफ से उनका आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *