आर्य समाज सेक्टर 21 ए,बी,सी का दिवार्षिक चुनाव हुआ ।चुनाव अधिकारी की भूमिका करमचंद शास्त्री, प्रधान आर्य समाज एन.एच.4, ने निभाई । मंत्री आनंद स्वरूप चावला ने समाज के कार्यों तथा अर्जुन भल्ला ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात करमचंद शास्त्री द्वारा चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। सदस्यों द्वारा राजन सिक्का को प्रधान , आनंद स्वरूप चावला को मंत्री तथा अर्जुन भल्ला को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। प्रधान राजन सिक्का ने कहा कि आर्य समाज वैचारिक दृष्टि से सर्वोत्तम विचारधारा का धनी है। महर्षि दयानंद ने हमें वेदों और सत्य का रास्ता दिखाया।हम आर्य समाज और ऋषि दयानंद के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। राजन सिक्का ने सभी का सदस्यों का आभार और धन्यवाद किया।
