ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में मनाया गया 44वाँ स्थापना दिवस

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में 44वाँ स्थापना दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष दिवस की शुरुआत मंत्रोचार,भजन तथा हवन के साथ हुई । ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निदेशिका श्रीमती सरोज सुमन गुलाटी ने ध्वजारोहण व गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की आधिकारिक रूप से शुरुआत की। राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहाँ पर ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निदेशिका सरोज सुमन गुलाटी ने दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथियों को हरित पादप और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका सिंह व ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निदेशिका श्रीमती सरोज सुमन गुलाटी के साथ-साथ भूतपूर्व प्रधानाचार्या व भूतपूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति बनी हुई थी। इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने वाले छात्रों में काफी उत्साह था। छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों – ऑर्केस्ट्रा, गायन और नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया | विद्यालय की 43 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को चलचित्र द्वारा प्रदर्शित किया गया और विद्यालय की ‘ हिस्ट्री बुक ‘ का भी अनावरण किया गया । भूतपूर्व छात्रों ने अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा करके इस कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। प्रबंधन समिति ने स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया और स्कूल को अपनी स्थापना के बाद से इतना लंबा सफर तय करते देख गर्व महसूस किया।


शुभ दिन पर प्रधानाचार्या अलका सिंह ने, प्रबधन समिति का तथा सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया । छात्रों द्वारा विद्यालय के गीत ‘ हम हैं ब्लू बेल्स की शान ‘ को जीवंत नृत्य के माध्यम से पेश कर हर किसी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस शुभावसर पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या चंदन धवन, एन. भट्टी तथा विद्यालय के मजबूत स्तंभ स्वर्णकांता, गुरुपाल और अनुराधा की गरिमामयी उपस्तिथि बनी रही जिन्होंने अपने शुभ वचनों से सभी को आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *