फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केंद्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वाधान में के.एल. महता दयानंद पब्लिक सी० सै० स्कूल नेहरू ग्राउंड के प्रांगण में ऋषि निर्वाण दिवस मनाया गया। ऋषि दयानंद सरस्वती जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता पधारे । उनका स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया । जितेंद्र तायल तथा कर्मचंद शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।विभिन्न के. एल. महता दयानंद स्कूलों की शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने महर्षि दयानंद जी को अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यार्थियों ने अपने भावों को शब्दों के रूप में पिरोकर भाषण के रूप में प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता करमचंद ने महर्षि दयानंद जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रस्तुत किए । स्वामी जी ने वेदों को मानवता के लिए एक सशक्त और सामर्थ्य पूर्ण स्रोत के रूप में स्थापित करने का कार्य किया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमारे समाज में चमकती है और हमें सही मार्गदर्शन प्रदान करती है।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
