पलवल (दीपक शर्मा) : एमवीएन विश्विद्यालय ने अनूठी पहल करते हुए क्षेत्र में पहली बार दो दिवसीय कैरियर ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जिसमे पहले दिन आस पास के विभिन्न स्कूलों के ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं के विधार्थी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, प्रोफेसर एस एच अंसारी, प्रोफेसर नरेंद्र आहूजा ने द्वीप जलाकर सरस्वती वंदना के साथ की।
कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने बताया की इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को भविष्य में सही कैरियर के बारे में अवगत कराना है। उन्होंने कहा की एमवीएन विश्विद्यालय इस कार्य को निरंतर करता रहेगा ताकि आने वाले बच्चों को भी कैरियर को लेकर सही दिशा निर्देश मिल सकें। इस महोत्सव के प्रथम दिवस पर सेंट जॉन, हथीन, बी एन मॉडल पलवल, शिव पब्लिक मर्रोली, एएमयू स्कूल बिछोर, डीआरपी पब्लिक स्कूल पलवल, संस्कार वैली श्रीनगर, केवीएम बमनीखेड़ा, यूटोपीन, एनडीएम पुन्हाना, पीएसआर एमवीएन पलवल, एसवीएम पलवल, ग्रीन वुड रहराना, ग्रीन वुड पलवल, शिव शक्ति करीमपुर, चौधरी गुलाब सिंह स्कूल पलवल, ज्ञान शिखा स्कूल पलवल, ब्रजमंडल स्कूल खांबी इत्यादि स्कूल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। विश्विद्यालय के प्रबंधक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा की यह महोत्सव विद्यार्थियों को सही कैरियर चुनने में मदद करेगा जिसके फलस्वरूप हमारे बच्चे अच्छी कंपनियों में चयनित हो सकते हैं। एडमिशन टीम डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने अंत में सभी का शुक्रिया किया।