पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद के साथ अनुबंध किया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने बताया की इस अनुबंध का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देना ही ताकि भविष्य में विधार्थी अच्छी जगह रोजगार प्राप्त करके समाज सेवा में योगदान दे सकें।
अस्पताल के प्रबंधक संचालक डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा की सभी विश्विद्यालयों को इस प्रकार के अनुबंध अस्पतालों के साथ करने चाहिए ताकि विधार्थी प्रैक्टिकल ज्ञान भी अर्जित कर सकें। विश्विद्यालय के डायरेक्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने कहा कि यह अनुबंध विश्विद्यालय के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग, प्लेसमेंट और अनुसंधान को लेकर किया गया है l विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा ने इसकी सराहना करते हुए कहा की विश्विद्यालय स्वर्गीय गोपाल शर्मा के सपने को पूरा करने के लिए कार्यरत है और हम आशा करते हैं की भविष्य में भी इसी प्रकार के और अनुबंध विश्विद्यालय करेगा जोकि विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगा। इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा और डीन डॉक्टर तरुण विरमानी विश्विद्यालय की और से और डॉक्टर राकेशराकेश गुप्ता, डॉक्टर अंशु गुप्ता, डॉक्टर आशीष अग्रवाल, विजय गेरा सर्वोदय अस्पताल की और से उपस्थित रहे।