टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई खेल-कूद प्रतियोगिता

विनोद वैष्णव | सैक्टर-2, पलवल स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 16 दिसंबर, 2023 (शनिवार) को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों सहित भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कपिला इंदु जी द्वारा की गई। कक्षा प्रथम-ए की छात्रा पावनी जैन की दादी माँ सुनीता जैन और कक्षा तीसरी के छात्र दियान सिंह के दादा जयवीर सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर टैगोर अकादमी पब्लिक स्कूल, बल्लबगढ़ के प्रधानाचार्य श्री ओंकार सिंह शेखावत तथा नर्सरी से तीसरी कक्षा के अभिभावकगण भी मौजूद थे।विद्यालय की बैंड टीम द्वारा आगंतुकों की शानदार अगुवाई की गई। इसके बाद ग्रीन ब्रिगेड, मोरल वेल्यू ब्रिगेड, नेशन बिल्डिंग ब्रिगेड तथा हैप्पी स्कूल ब्रिगेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे प्रशंसनीय बात यह थी कि मुख्य अतिथि उपस्थित अभिभावकों में से ही चुने गए | कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रांगण में उपस्थित सभी दर्शकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया।खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें क्रेजी बेल रेस, नटमेग रेस, चार्ली-चेपलिन रेस, आदि विभिन्न रोमांचकारी रेस प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया।अपने बच्चों को देखकर अभिभावकों की आँखें खुशी से सजल हो गईं। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी का करतल ध्वनि से हौंसलावर्धन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों का टैगोर परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग की भी सराहना की और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जा सके। उनका मानना है कि सकारात्मक सोच रखते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर असंभव कार्यों को भी संभव बनाया जा सकता है।प्रधानाचार्या ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में दुनिया बदलने की ताकत है। खेल दुनिया के प्रेरणा स्त्रोत भी होते हैं व खिलाड़ी के मन में जुनून और अनुशासन पैदा करते हैं। एक बार फिर टैगोर पब्लिक स्कूल ने साबित कर दिया है कि वह छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *