होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय ने एमएसएमई भारत सरकार, हरियाणा सरकार द्वारा विकसित कॉमन फैसिलिटी सेंटर, करनाल के साथ अनुबंध किया। इस संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर आर एल शर्मा, हरियाणा फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन और कॉर्डिनेटर पुलकित शर्मा ने कहा की एमवीएन विश्विद्यालय पलवल क्षेत्र में शिक्षा के लिए निरंतर प्रगति कर रहा है जिसका लाभ वहां के आने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में जरूर मिलेगा। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की हाल ही में हमने कई अनुबंध लिए हैं जोकि विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होंगे। विश्विद्यालय के डायरेक्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने कहा की यह अनुबंध रिसर्च प्रोजेक्ट्स, ट्रेनिंग, विशेष व्याख्यान इत्यादि को लेकर किया गया है। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स प्रोफेसर नरेंद्र आहूजा, डीन अकादमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह, डीन रिसर्च डॉक्टर विनीत, डीन फार्मेसी डॉक्टर तरुण विरमानी ने इसकी सराहना की और कहा की इस प्रकार के अनुबंध विद्यार्थियों के विकास के लिए जरूरी हैं और यह कार्य विश्विद्यालय लगातार कर रहा है।
Related Posts
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन दाखिला जारी इच्छुक छात्र 18 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन और कॉन्टेक्टलेस दाखिला प्रक्रिया जारी है. छात्र 18 जून तक www.manavrachna.edu.in पर…
Here’s 10 reasons why you should go skydiving right now!
Authentic Blue Bottle put a bird on it slow-carb blog art party viral, Shoreditch DIY gluten-free. Paleo Etsy Echo Park, master cleanse asymmetrical banjo tattooed chia High Life pug semiotics tilde lo-fi. Meditation roof party Truffaut YOLO, butcher bitters hashtag
वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प ग्रेड फिनाले का आयोजन किया गया
( विनोद वैष्णव ) | वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 17 मई को समर कैम्प का आयोजन किया गया था जिसका…