Error loading images. One or more images were not found.

नव वर्ष को लेकर शहर के Terrace House Restaurant /होटलों में तैयारियां शुरु

Posted by: | Posted on: December 27, 2023

।बल्लभगढ़- शहर में नव वर्ष पर लगभग सभी बड़े-बड़े होटलों और रेस्टोरेंट ने तैयारी शुरू कर दी है। होटल संचालकों ने नव वर्ष पर उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए काफी अच्छे-अच्छे ऑफर निकालने शुरू कर दिए हैं। और होटल को सजाने के साथ साथ ही डीजे नाइट और आतिशबाजी का भी प्रबंध किया गया है। वही देखा गया है कि लोग नव वर्ष बनाने के लिए सेक्टर के बड़े-बड़े होटल वर्ल्ड स्ट्रीट जैसी जगहों पर जाते हैं। लेकिन इस बार बल्लभगढ़ में भी चल रहे टेरेस हाउस रेस्टोरेंट,अंबेडकर चौक,ने भी नव वर्ष को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं नए साल पर डीजे नाइट फूड पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 599 में प्रत्येक व्यक्ति अनलिमिटेड फूड के साथ पूरी मौज मस्ती कर पाएगा।रेस्टोरेंट के संचालक लकी भाटी ने बताया की नव वर्ष पर हमारा लक्ष्य लोगों को अच्छा भोजन और सुरक्षित माहौल देना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। और लोगों के लिए हमने जाने वाले वर्ष और आने वाले नव वर्ष को बेहतरीन दिन बनाने की तैयारी की हैं। जो की उनके बजट में भी होगा। होटल संचालक ने यह भी बताया कि उनके न्यू ईयर ईव को लेकर अभी से ही कुछ लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग आ गई है एवं अभी बुकिंग्स ओपन है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *