फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय ने श्रीकृष्ण परमधाम मंदिर गुरुग्राम रोड़ बड़खल ,फरीदाबाद के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत गीता प्रचार चक्र उत्सव मनाया गया। इसके अंतर्गत गीता के अध्याय संख्या सात, आठ, नौ, से सम्बन्धित एक परीक्षा का आयोजन किया गया ।
जिसमें लगभग इकतालीस प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों में श्रीमद् भागवत गीता के बारे में जागरूकता लाना रहा। इसमें शिक्षक गणों तथा छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर विजयवंती ने बच्चों को ऐसे आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा श्री कृष्ण परमधाम मंदिर की निर्देशिका डॉक्टर सरोज साहनी तथा मंदिर से आई टीम का धन्यवाद किया तथा इस परीक्षा के पूर्ण होने पर निःशुल्क कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा भी की।
डॉ अर्चना भाटिया एवं डॉ सुनीति आहूजा ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। डॉ नरेंद्र दुग्गल, डॉ जितेंदर ,डॉ अंजू गुप्ता, डॉ अर्चना सिंघल एवं डॉ ललिता ढींगरा परीक्षा स्थान पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की संयोजिका आध्यात्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सोनिया नरूला रहीं।