पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग को कार्यक्रम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर भारत” जोकि भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित किया गया में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एआई फॉर भारत के लिए आईआईटी रोपड़, एनएसडीसी और मसाई स्कूल के बीच एक अग्रणी सहयोग का अनावरण करना था जोकि छात्रों और शुरुआती कैरियर पेशेवरों के लिए अनुभवात्मक एआई शिक्षा प्रदान करता है।
डॉक्टर अरुण गर्ग ने बताया की एआई हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है और सभी के लिए सुलभ है। यह उद्योगों, नौकरियों और समाज को नया आकार दे रहा है, जो प्रासंगिक बने रहने के लिए आवश्यक बनता जा रहा है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में एआई हर क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा इसलिए इसकी उपयोगिता को समझना बेहद जरूरी है। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा की अगर हमें सफलता के पथ पर चलना है तो आधुनिक तकनीकियों को समझना अत्यंत आवश्यक है।