फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 महाराष्ट्र के पुणे में 22 से 26 मई तक हुई जिसमें देश के बहुत सारे राज्यों जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, कश्मीर, तेलंगाना,आदि से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
हरियाणा की तरफ से अन्वेषा शर्मा ने जो कि फरीदाबाद के सेक्टर 9 से हैं, प्रतिनिधित्व किया और दो स्वर्ण पदक जीते।
अन्वेषा शर्मा का अगस्त में होने वाले वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन हो चुका है और अब वो देश का नाम भी रोशन करेंगी। अन्वेषा किकबॉक्सिंग में पॉइंट फाइट और लाइट कांटेक्ट फाइट में भाग लेती हैं! अभी हाल ही में उन्होंने अप्रैल में जिला स्तर प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते और उसके बाद मई में राज्य स्तर पर भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
अन्वेशा शर्मा सेंट एंथनी स्कूल फरीदाबाद सेक्टर 9 की कक्षा आठवीं में पढ़ती हैं और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रदेश का नाम ऊंचा कर चुकी है।
इस सफलता का श्रेय अन्वेशा अपने कोच संतोष थापा और दिव्या थापा को देती हैं। अन्वेशा इस उपलब्धि पर अपने उनके पिता विशाल शर्मा और मां रूपाली शर्मा का विशेष धन्यवाद करती हैं जिन्होंने उनकी इस सफलता में बहुत भरसक प्रयास किए हैं।