पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के तृतीय वर्ष के विधार्थियों ने अंतिम वर्ष के विधार्थियों के लिए ‘यादें’ बिदाई समारोह का आयोजन किया। इस समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ द्वीप प्रवजलित करके की गई। इसके दौरान विधार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
विधार्थियों ने नृत्य किया तो कुछ विधार्थियों ने गाने गाकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। देवेश को मिस्टर फेयरवेल, मोनिका को मिस फेयरवेल, सौरभ को मिस्टर इव और टीशा को मिस इव से नवाजा गया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने अंतिम वर्ष के विधार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा की एमवीएन आपकी शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए काम कर रहा है और कहा की हम आगे भी फार्मेसी क्षेत्र में छोटे छोटे डिप्लोमा कोर्स भी शुरू करने जा रहे हैं जोकि विधार्थियों को रोजगार देने में पूरी मदद करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा की हमेशा हमें मेहनत करनी चाहिए और निरंतर सीखते रहना चाहिए। उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह ने कहा की इस दिन का सभी विधार्थियों को इंतजार रहता है क्योंकि इसके बाद विधार्थी कुछ नई चीजें सीखकर नए जीवन में प्रवेश करता है। उन्होंने यह भी कहा की हमें जीवन में कुछ बनना है तो संयम रखकर कुछ नया हमेशा सीखना चाहिए। विश्विद्यालय के डीन एकेडमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा की विधार्थी के जीवन का यह बहुत विशेष दिन होता है क्योंकि यह वो समय होता है जिसमें हम अपने अध्यापकों और अपने साथियों के साथ दिल से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा की आपको अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है।
विभाग के डीन डॉक्टर तरुण विरमानी ने कहा की फार्मासिस्ट बनने की राह आसान नहीं है, लेकिन आपका दृढ़ संकल्प, लचीलापन और कड़ी मेहनत आपको आज यहां ले आई है, अपने कौशल और ज्ञान से दुनिया को जीतने के लिए तैयार है। दाऊ जी न्यूट्रीशन के संचालक दीपक सोराउत ने अंतिम वर्ष के विधार्थियों को प्रोटीन शेकर प्रायोजित किए। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा, डीन एकेडमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बिदाई लेने वाले विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।