डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में तैयारी हुई पूरी, अब एडमिशन की बारी

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : नए शिक्षण सत्र में दाखिला लेने के इच्छुक आवेदक अब डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं | महाविद्यालय में छात्रों की सहूलियत के लिए कुछ शिक्षकों को कम्प्यूटर लैब में लगाया गया है जो छात्रों की फॉर्म भरने में मदद करेंगे | महाविद्यालय द्वारा यह सुविधा बिना अतिरिक्त शुल्क के दी जा रही है | छात्रों को महाविद्यालय जाकर अपने कोर्स को लेकर संबंधित विभाग के शिक्षकों से पहले कॉउंसलिंग लेनी है उसके बाद लैब में जाकर फॉर्म भरवाना है |

महाविद्यालय में बी.ए. कोर्स के लिए छात्र चौदह सब्जेक्ट कॉम्बिनेशंस में से विषय चुन सकते हैं | बी.कॉम. कोर्स के इच्छुक छात्र बी.कॉम. ऐडेड, बी.कॉम. सेल्फ फाइनेंस के साथ-साथ बी.वॉक. रिटेल मैनेजमेंट चुन सकते हैं | बी.एस.सी. के आवेदक पहले फिजिकल साइंस चुनेंगे उसके बाद केमिस्ट्री या कंप्यूटर साइंस चुन पाएंगे | मीडिया व पत्रकारिता में करियर बनाने के इच्छुक छात्र बी.ए.जे.एम.सी. कोर्स का चुनाव करेंगे | बी.सी.ए. का चयन कंप्यूटर क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया जायेगा | बी.बी.ए. के अलावा बी.बी.ए. कैम कोर्स भी महाविद्यालय में उपलब्ध है जिसका छात्र चयन कर सकते हैं | पर्यटन व होटल इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए बी.टी.टी.एम. कोर्स का चुनाव जरूरी है |

कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि शिक्षकों ने एडमिशन प्रक्रिया को लेकर डी.एच.ई. के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया जिसमें एडमिशन प्रक्रिया को लेकर सामने आ रही समस्याओं को सुलझाया गया | यह मीटिंग डी.एच.ई.की तरफ से बुलाई गई जिसमें ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया व कोर्स चयन संबंधित प्रश्नो को उनके विश्वविद्यालयों के नॉर्म्स अनुसार सुलझाया गया | डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय छात्रों को हर जरूरी जानकरी व मदद मुहैया कराने के लिए तत्पर है | इस अवसर पर डॉ. बिंदु रॉय, मैडम आरती, डॉ. रश्मि रतुरी, पी.आर.ओ. वीरेंद्र सिंह, दिनेश चौधरी, इ.एच. अंसारी आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *