अहमदाबाद। ब्यूटी के क्षेत्र में पहली बार ब्यूटिशियन डे का आयोजन रेडिक्स ब्यूटी द्वारा किया गया , जिसमे गुजरात के कई शहरो से ब्यूटिशियनस ने बढ़चढ़ के भाग लिया यह आयोजन इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट अकादमी सिंधु भवन अहमदाबाद में किया गया यहाँ सभी ब्यूटिशियन ने हर्षोउल्लास के साथ इस ब्यूटिशियन डे सेलिब्रेट किया सभी एन्जॉय क्या साथ में सभी ब्यूटिशियनस ने डांस किया साथ ही रेडिक्स ब्यूटी के डायरेक्टर विक्की शर्मा द्वारा सभी ब्यूटिशियनस को अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर काम करने की जानकारी दी गई इस इवेंट को होस्ट किया सुनीता रतापीय रेडिक्स ब्यूटी मेकअप एडुकेटर ने।
