जी.बी. एन. विद्यालय 21 डी में बड़े ही शानदार अंदाज़ में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस l कार्यक्रम में सम्माननीय निर्देशिका श्रीमती अनीता सूद जी, प्रेरणा स्त्रोत डॉ निशा शर्मा जी, रचनात्मक कृतिकार श्रीमती कनिका सूद मुखर्जी जी तथा मुख्य अतिथि श्रीमान कर्नल गोपाल सिंह, (वी एस एम जी) उपस्थित थे। इन्हें राष्ट्रपति जी द्वारा “विशिष्ट सेवा पदक” से भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का आरंभ ध्वजरोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों और नाटकों ने सभी का मन मोह लिया। ।प्रधानाचार्या डॉ निशा शर्मा जी ने अपने भाषण में छात्रों को स्वतंत्रता का महत्व समझाया और उन्हें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा, “आज का दिन हमें अपने देश की आजादी के लिए हमारे देशभक्तों द्वारा किए गए संघर्ष की याद दिलाता है। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।” इस अवसर पर सभी ने मिलकर देश की प्रगति और समृद्धि की कामना की।
