फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की आर्य समाज इकाई द्वारा नवागन्तुक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सत्यार्थ प्रकाश एवं आर्य रत्न नामक एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती,सत्यार्थ प्रकाश,आर्य समाज के इतिहास तथा आर्य समाज के प्रमुख रत्नों के बारे में अवगत कराना रहा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुपाली 1100 रुपये, द्वितीय स्थान विष्णु 700 रुपये तथा तृतीय स्थान जाह्नवी 500 रुपये नकद प्राप्त किया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ने जो भी समाज के उत्थान के लिए बलिदान दिए हैं उनको कभी भुलाया नही जा सकता। आर्य समाज ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दिया। हमें भी आर्य समाज के उन महान विभूतियों के पद चिन्हों पर समाज और देश की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय आर्य समाज की अध्यक्षा डॉ. अर्चना सिंघल, प्रतियोगिता संयोजक डॉ. अमित शर्मा, तकनीकी संयोजक प्रमोद कुमार, इ.एच. अंसारी तथा अन्य शिक्षकगण उपस्तिथ रहे।