फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने बीबीए और बीबीए कैम अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सीएसआर पहल “फिनलिट” नामक परियोजना के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एन.आई.एस.एम.) और विवृति कैपिटल द्वारा वित्तीय शिक्षा और आजीविका पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना रहा। प्रशिक्षण के लिए पचासी से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया जिनमें से तिहत्तर छात्रों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एन.आई.एस.एम. की ज्योति कपूर रहीं। यह कार्यक्रम समग्र समन्वयक-डॉ. रुचि मल्होत्रा, डीन-डॉ. निशा सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता मोहिंद्रा, कार्यक्रम प्रभारी-डॉ. सुरभि, डॉ. स्मृति शर्मा व रीता डागर की देख-रेख में पूरा हुआ।