फरीदाबाद (पिंकी जोशी) | सेक्टर 56 स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने आज अपने परिसर में स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र के योद्धाओं को सम्मानित किया। इनमें सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सक, नर्स, सहायक स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया के साथी मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने सभी को मकर संक्रांति एवं सकट पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज समाज के योद्धाओं को सम्मानित कर फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम गौरवान्वित महसूस कर रही है। आप सभी ने कोरोना महामारी के समय किस प्रकार समाज हित में अपना योगदान दिया, वह किसी से छुपा नहीं है। उस समय सबसे ज्यादा आपकी जरूरत थी और आप अपनी और अपने परिवार की चिंता किए बिना समाज हित में अपनी जान पर खेले हैं। इसके लिए आपको प्रशंसा मिली है लेकिन हमें इससे संतुष्टि नहीं हुई है इसलिए आज केवल आपके लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
डॉ फौगाट ने कहा कि हम पहले भी समाज के साथ खड़े थे और आगे भी समाज के साथ खड़े मिलेंगे। समाज के किसी भी हिस्से को हमारी जरूरत होगी, हम वहां एक आवाज पर खड़े होंगे। मौके पर मौजूद लोगों से राजनीति में मजबूत कदम रखने की बात उठने पर भी फौगाट ने कहा कि मैं अलग कहां हूं। समाज की सेवा करनी है, सो कर रहे हैं। समाज और ताकत देगा और ताकत के साथ सेवा करेंगे।
इस समारोह में पॉलिक्लिनिक सेक्टर 55 के एएसएमओ डॉ जगदीश पाराशर, यूपीएचसी प्रतापगढ़ के इंचार्ज डॉ हेमंत शर्मा, यूपीएचसी राजीव कॉलोनी के इंचार्ज डॉ नवदीप दलाल, डॉ रवि दलाल, एचडब्ल्यूसी सेक्टर 56 इंचार्ज डॉ सनवर खान सहित इन केंद्रों से जुड़े नर्सिंग, फार्मेसी, लैब एवं अकाउंट स्टाफ, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्करों और गांव समयपुर एवं गांव मादलपुर की आंगनवाडी कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ गांव झाडसैंतली से प्रदीप डागर, गांव मादलपुर से हन्नान खान, हीलिंक अस्पताल के डॉ विजय प्रताप खटाना सहित अनेक मीडियाकर्मियों को भी उनके समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें सर्दी से बचाव के लिए शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिसके बाद सभी ने प्रीतिभोज में भागीदारी की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल निकेता सिंह ने सभी का आभार जताया और समाज के हित में कार्य करने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केवल बच्चों को पढ़ाने का काम नहीं कर रहे हैं बल्कि देश को बनाने का काम भी कर रहे हैं। यही कारण है कि समाज भी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहता है।
फरीदाबाद | फोगाट स्कूल द्वारा स्वास्थ्य और सामाजिक योद्धा कार्यक्रम आयोजित