Error loading images. One or more images were not found.

विश्व भारती का 38वाँ वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन

Posted by: | Posted on: 6 months ago

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : विश्व भारती शिक्षा केंद्र के सभागार में “गर्व दिवस” के रूप में विश्व भारती का 38वाँ वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेता छात्र -छात्राओं ,समस्त अध्यापक गण के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि डॉ. श्रद्धा निकुंज भारद्वाज और महासचिव डॉ. श्रीमती प्रवीण भारद्वाज उपस्थित रहे।


समारोह में डॉ. भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि क्योंकि विद्यालय की उपलब्धि परिवार ,अध्यापक ,विद्यालय और समाज के लिए एक गर्व का विषय होता है इसलिए विद्यालय विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को प्रति वर्ष “गर्व दिवस” के रूप में मनाता है। विद्यालय की महासचिव डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को समय-सारणी के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया एवं विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का इतिहास वर्णित किया।

नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर बोले विधायक मूलचंद शर्मा


अपने संबोधन में विद्यालय के मुख्याध्यापक विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व-विकास विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र पिछले 38 वर्षों से शिक्षा के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त श्रीमति सुभद्रा मिश्रा ,शैलेंद्र मिश्रा ,राधिका रावत ,मंजू मित्तल एवं अन्य समस्त शिक्षकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। सुव्यवस्थित मंच संचालन आरती बत्रा सेन एवं वंदना शर्मा ने किया ।कार्यक्रम का समापन विजेताओं को बधाई और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाओं के साथ किया गया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *