फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की छात्रा ने सर्वश्रेष्ठ व्याख्यात्मक पुरस्कार जीता। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी में फरीदाबाद, नूंह और पलवल जिलों के विभिन्न कॉलेजों ने भाग लिया था।
डीएवी शताब्दी कॉलेज के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने भी इस विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया और दूसरा स्थान हासिल किया। उनके मॉडल का शीर्षक ‘स्थायी भविष्य के लिए अपशिष्ट प्रबंधन’ था। इसके साथ ही कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र मनीष को सर्वश्रेष्ठ व्याख्यात्मक पुरस्कार मिला। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा और सहायक प्रोफेसर अर्चना के मार्गदर्शन में भूगोल के विद्यार्थियों द्वारा यह पहल की गई।