फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय व्यवसाय विचार प्रतियोगिता’ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। विजेता टीम—तिशा रानी, अभय रॉय और तुषार तंवर—ने अपनी नवीन सोच और प्रभावशाली प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया।
पर्यटन विभागाध्यक्ष अमित कुमार के मार्गदर्शन में, छात्रों को ₹1,000 नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया जी ने छात्रों को बधाई दी और पर्यटन विभाग व उनके मार्गदर्शकों के प्रयासों की सराहना की। यह उपलब्धि कॉलेज की रचनात्मकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।