फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एन एस एस द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का अयोजन किया गया । महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर साफ सफाई के जरिये बच्चो को होने वाले कर्मि संक्रमण से बचा जा सकता है। भोजन से पहले और भोजन के बाद में हाथ धोने, स्वच्छ पानी पीने,खुले में शौच ना करना आदि के जरिये परजीवी कर्मी संक्रमण को रोका जा सकता है।
यह कार्यक्रम डॉ जितेंद्र ढुल (पीओ बॉयज यूनिट ),मिस कविता शर्मा ( पीओ गर्ल्स यूनिट) के नेतृत्व में किया गया।
डॉ जितेंद्र ढुल (पीओ बॉयज यूनिट ),मिस कविता शर्मा ( पीओ गर्ल्स यूनिट) ने बच्चों को बताया कि बच्चो के पेट मैं होने वाला यह कीड़ा बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। उन्नीस वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी बच्चों व युवाओं को पंजीकृत चिकित्सको की सलाह से छह महीने में एक बार अल्बेंडेजोल टैबलेट लेनी चाहिए।इस दवा के सेवन से बच्चो का बेहतर बौद्धिक विकास, शारीरिक स्वास्थ्य, एनीमिया की रोकथाम व रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती हैं। इस दवा का सेवन सुरक्षित है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल महाविधालय नही आने वाले बच्चो पर भी विशेश ध्यान दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में 200 बच्चो ने भाग लिया ।