डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में ‘सूर्यनमस्कार प्रोजेक्ट – 2025’ का सफल समापन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में हरियाणा योग आयोग की पहल ‘सूर्यनमस्कार प्रोजेक्ट – 2025’ का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस आयोजन में 300 से अधिक छात्र, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व वाईआरसी स्वयंसेवक एवं शिक्षक नियमित रूप से भाग लेते रहे। यह परियोजना 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से आरंभ हुई और 12 फरवरी, स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर संपन्न हुई।

इस कार्यक्रम में कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों व शिक्षकों को सूर्यनमस्कार के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी को नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

इस परियोजना को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ ओमबीर व डाॅ अनंगपाल, एनएसएस प्रमुख श्रीमति कविता शर्मा, वाईआरसी काउंसलर श्री दिनेश कुमार एवं श्रीमति ओमिता जौहर, तथा एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री नेत्रपाल सैन ने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *