के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल में नीट में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए चयनित होने वाले छात्रों को किया सम्मानित

पलवल (विनोद वैष्णव) : टीकरी ब्राहमण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में नीट में सरकारी कॉलेज के लिए चयनित होने वाले  32 छात्रों का विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया| विद्यालय के प्रबंधक अनिल भारद्वाज , प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज तथा 11वीं व 12वीं के अध्यापकों द्वारा चयनित छात्रों व उनके अभिभावकों का पुष्प-माला पहनाकर स्वागत किया गया| ढोल, गाने, बाजे तथा विद्यार्थियों की करतल ध्वनि से पूरा विद्यालय गूँज उठा| सभी शिक्षकों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी|

सभी चयनित छात्रों ने नीट में मिली सफलता के पूरे सफर को सभी के साथ साझा किया| उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने अध्यापकों  को व अभिभावकों को दिया कि किस प्रकार उन्होंने उनके हार मानने से जीत तक के सफर में उनका साथ दिया| साथ ही उन छात्रों ने खुद पर विश्वास रखने को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताते हुए आगे बढ़ते रहने की सलाह दी| बता दें कि विद्यालय के विद्यार्थी पुष्पेंद्र रावत ने नीट की परीक्षा में 599 अंक प्राप्त करके विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा सरकारी कॉलेज के लिए चयनित होने वाले छात्रों मेंअदिति , हर्षिका, लोकेश चौहान , साक्षी , सत्यम , रश्मी रावत , क्षितिज , उर्वशी, लकी जैन, पलक , सार्थक सिंगला , पूजा , कार्तिक, कीर्ति , जतिन , बरखा, दिव्या, सुमित सोरौत , वंदना , कनिका रावत , साहिल, हिमांशु , प्राची , सृष्टि , हिमानी , रिषिका, अमन, पुष्पेंद्र , प्रिंसि, परमीत सिंह , ओझल व ओंकार शामिल हैं| 

इन सभी सफल छात्रों ने विद्यालय के बाकी विद्याथियों के साथ अपने मेहनत के सफ़र को साँझा किया तथा उन्हें लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया| सभी अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की प्रशंसा व धन्यवाद किया| उन्होंने कहा कि उनके तथा उनके बच्चों के सपनों को पूरा करने का श्रेय के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल की पूरी टीम को जाता है| साथ ही नित 2024 के तहत एम्स दिल्ली के लिए चयनित होने वाले केशव, एस एचकेएम मेडिकल कॉलेज जाने वाले विनीत और अभय व जीएमसी अनंतनाग जाने वाले हर्ष भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इनका और इनके अभिभावकों का भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। इसी वर्ष एनडीए में चयनित हुए रमन करहाना के पिता बिजेंद्र करहाना को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के ही विद्यार्थी रहे रितिक दुआ की संगीत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मेडिकल डिपार्टमेंट के शिक्षक सुरजीत डिंडा ने किया। अनिल भारद्वाज ने कहा कि यदि शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का अटूट विश्वास एक साथ मिल जाए तो बच्चों का सफल होना निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *