अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के गणित विभाग द्वारा आज 22 जुलाई 2025 को ‘पाई एप्रॉक्सिमेशन डे’ मनाया गया। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज महासचिव एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता और कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीव कुमार गुप्ता एवं विंग 1 के इंचार्ज डॉ सचिन गर्ग के संरक्षण में कॉलेज में अनेक शैक्षणिक गतिविधियां समय-समय पर आयोजित होती रहती है। इसी श्रृंखला में यह दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इसमें मुख्य रूप से बीएससी मैथ ऑनर्स और एमएससी मैथ के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में गणितीय जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। इस दिन को रोचक बनाने के लिए तीन गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने पाई के अंकों को पढ़ने में अपनी स्मृति और गणितीय कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें बीएससी मैथ ऑनर्स द्वितीय वर्ष की खुशी ने बाजी मारी। विद्यार्थियो ने कला और शिल्प के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व्यक्त की, जिसमें पाई-थीम वाले डिजाइन और अवधारणाएँ शामिल थीं।
इस प्रतियोगिता में बीएससी मैथ्स ऑनर्स द्वितीय वर्ष की शैली ने प्रथम स्थान खुशी ने द्वितीय स्थान, बीएससी मैथ्स ऑनर्स फाइनल वर्ष की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान तथा सांत्वना पुरस्कार कशिश ने हासिल किया। छात्रों ने पाई थीम वाले व्यंजनों के माध्यम से पाक कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष की मीनाक्षी ने बाजी मारी। गणित विभाग अध्यक्ष डॉ के एल कौशिक जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में आयोजन सचिव की भूमिका श्रीमती नेहा गोयल एवं डॉ रेनू बाला ने निभाई। जज के रूप में हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ रेनू माहेश्वरी और अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता श्रीमती शैली मलिक उपस्थित रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त गणित प्रवक्तागणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।